दिसंबर माह में होने वाली पशु परिचर परीक्षा के लिए स्वयं का मूल्यांकन करें मूल्यांकन Academy के साथ
जो मेहनत को जुनून बना ले वो सफलता से परे नहीं हैं। सफलता, मेहनत और कड़ी लगन से प्राप्त की जा सकती है।
इसी को ध्यान में रखकर मूल्यांकन Acadmey के द्वारा विशेष रूप से पशु परिचर के लिए 10 मॉडल पेपर व्याख्यात्मक हल के साथ तैयार किए गए है।
ये पुस्तक परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है जो आपकी तैयारी की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगी। यह अपको सफलता के उस छोर पर पहुँचाने में पूर्णतः उपयोगी है जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं।